करीमुद्दीनपुर : बिजली के तार से निकली चिंगारी ने लील लिया 30 बीघा गेहूं, जुताई कराकर पाया गया काबू





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के ऊंचाडीह गांव स्थित सीवान में एलटी तार में शार्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी के चलते गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे करीब 30 बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। गांव में सड़क किनारे से गुजरे एलटी पोल के जर्जर तार से शार्ट सर्किट के चलते चिंगारी निकली और नीचे मौजूद खेत में जा गिरी। जिससे एक किसान की फसल में आग लगी और देखते ही देखते करीब 10 किसानों की 30 बीघा फसल को जद में ले लिया। आग का विकराल रूप देखकर हर कोई डर गया था। इसके बाद आग से कुछ दूरी पर फसल की जुताई करके बाकी की फसलों को आग से बचाया गया, अन्यथा अधिक नुकसान हुआ होता। घटना के बाद मौके पर राजस्वकर्मी पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी कर रील बनाकर वायरल होने की चाहत में बदमाश पहुंच गया जेल
नंदगंज : ड्यूटी करके मुख्यालय जा रहे कर्मी की चलती बाइक से उचक्कों ने छीन ली मोबाइल, सनसनी >>