जखनियां : कालीधाम हरिहरपुर के मां काली मंदिर में नवरात्रि पर शुरू हुआ 9 दिवसीय अनुष्ठान





जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ की कालीधाम हरिहरपुर शाखा में नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का रविवार को भव्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन किया गया। बता दें कि कालीधाम हरिहरपुर स्थित मां काली मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। मंदिर में स्थापित मां काली की तीन प्रतिमाएं अत्यन्त खास हैं। महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज की देखरेख में वाराणसी से आए ब्राह्मणों द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिन अनुष्ठान किया गया। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच पंचांग पूजन, भगवती का आह्वान व चंडी पाठ से नवरात्रि का शुभारंभ हुआ। महामंडलेश्वर ने चैत्र नवरात्र के महत्व पर कहा कि यह समय माता भगवती की आराधना और उपासना के लिए अत्यन्त शुभ माना जाता है। चैत्र माह में प्रकृति भी आह्लादित होती है। हर तरफ नये जीवन का, एक नई उम्मीद का बीज अंकुरित होने लगता है। नवीनता युक्त इस मौसम में प्राणियों में एक नई उर्जा का संचार होता है। लहलहाती फसलों से उम्मीदें जुड़ी होती हैं। सूर्य अपने उत्तरायण की गति में होता है। इस समय मां भगवती की आराधना, पूजन अर्चन करने से विशेष अनुभूति होती है। शरीर में नव स्फूर्ति का संचार होता है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि लोग अपने घरों में रहकर मां भगवती की आराधना, साधना और भजन-पूजन और हवन करें। हवन पूजन से निकली सुगंध से हानिकारक जीवाणुओं का नाश होता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : गली में पिता संग खेल रहे मासूम पर ताश के पत्तों सी ढह गई कच्ची दीवार, मासूम की मौत, पिता की हालत गंभीर
गाजीपुर : 17 साल बाद आया फैसला, दो शातिर गैंगस्टरों को 3-3 साल की हुई कैद, गए जेल >>