गाजीपुर : भाजपा गाजीपुर ने बूथ स्तर पर सुना पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण, जिलाध्यक्ष ने दी आगामी आयोजनों की बधाई





गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 120वें संस्करण का प्रसारण किया गया। जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बूथ स्तर पर सुना और सरल एप पर अपलोड किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जमानियां के सैदाबाद पर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी के साथ उसकी भावनाओं, सभ्यताओ तथा संस्कृति से जुड़ने व संवाद स्थापित करने की परम्परा की शुरुआत की है। उन्होंने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सभी को नवरात्रि, पार्टी स्थापना दिवस, रामनवमी व अम्बेडकर जयंती की अग्रिम शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाला अप्रैल माह लोक हर्ष तथा उत्साह से पूर्ण विभिन्न त्योहार एवं अवसरों का पावन माह होगा। इस मौके पर राकेश राय, विवेकानंद राय, उपेंद्र गुप्ता, लोकेश तिवारी आदि रहे। इसी क्रम में सुनील सिंह ने सदर के कपूरपुर शक्ति केंद्र पर अभिनव सिंह छोटू, पप्पू यादव आदि के साथ, भानुप्रताप सिंह ने जखनियां के यूसुफपुर में, कृष्णबिहारी राय ने जंगीपुर में, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कपूरपुर में, प्रवीण सिंह ने सदर के विवेकानंद कालोनी में, शशिकांत शर्मा ने सकरताली में, सुरेश बिन्द ने मीरनपुर सक्का में, अच्छेलाल गुप्ता ने महाराजगंज में, ओमप्रकाश राम ने भाला खुर्द में उपेन्द्र नाथ पाण्डेय व संकठा प्रसाद मिश्र ने मानपुर में कार्यक्रम को सुना।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : ददरा मोड़ पर एलआईसी अभिकर्ता ने लगाया निःशुल्क प्याऊ, पूर्व सांसद ने उद्घाटन कर की सराहना
सैदपुर : आरएसएस संस्थापक की मनाई गई जयंती, हिंदू नव वर्ष पर आरएसएस व विहिप ने हिंदुओं के घरों व दुकानों पर फहराई धर्मध्वजा >>