गाजीपुर : जखनियां विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ एकजुट हुए पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, कार्रवाई न होने पर कर दिया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार





गाजीपुर। जखनियां विधायक प्रतिनिधि अरविंद राम पर मारपीट के लगे आरोप अब बड़ा रूप लेने लगे हैं। जिससे उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इस मामले में जिले के लोक निर्माण विभाग कर्मियों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर दिया। वो बीते 28 मार्च को बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला तक संपर्क मार्ग निर्माण के दौरान अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। विभाग के प्रादेशिक कर्मचारी अधिकारी महासंघ के तत्वावधान में कर्मियों ने बहिष्कार शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि 28 मार्च को कार्य के दौरान सुभासपा विधायक बेदी राम के प्रतिनिधि अरविंद राम अपने सहयोगी पीयूष राम आदि के साथ पहुंचा और जेई वीरेंद्र कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। कहा कि इसके पूर्व में भी उसी विधानसभा क्षेत्र में हुए विभागीय कार्यों के दौरान ऐसी घटना हुई हैं, जिससे काम प्रभावित होता है। कहा कि ऐसे लोगों पर किसी तरह की कार्रवाई न होने से कर्मचारियों का मनोबल घटता है। वहीं अबकी बार इस घटना के बाद अभियंता व कर्मचारी बेहद आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। महासंघ ने चेतावनी दिया कि जब तक अरविंद राम, पीयूष राम सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यालयों और विद्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। बताया कि इस आंदोलन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, वाहन चालक संघ समेत कई अन्य कर्मचारी संगठनों ने भाग लिया। इस मौके पर अंबिका दुबे, सुभाष सिंह, सर्वजीत यादव, प्रमोद सिंह, रविंद्र यादव, अनंत लाल, आशीष श्रीवास्तव, रमेश पाल, रामवीर यादव, कृष्ण मुरारी, रमाशंकर यादव, राममुरार राम, महेश कुमार, कमलेश कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप, विजय पाल, सुभाष आदि रहे। अध्यक्षता वीएल गौतम व संचालन सुरेंद्र प्रताप ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : कॉलेजों के निःशुल्क वाले प्रलोभनों से बचकर रहें अभिभावक, बच्चों के लिए अप्रशिक्षित शिक्षकों का शिक्षण कार्य है खतरनाक - पारसनाथ
गाजीपुर : गर्मियों में बढ़ाया गया गाजीपुर से पुणे व पुणे से गाजीपुर तक की साप्ताहिक ट्रेन का संचालन, देखें समय सारिणी >>