नंदगंज : ड्यूटी करके मुख्यालय जा रहे कर्मी की चलती बाइक से उचक्कों ने छीन ली मोबाइल, सनसनी





नंदगंज। थानाक्षेत्र के रेवसां मोड़ स्थित फोरलेन पर बीते 27 मार्च की शाम को बिना नम्बर बाइक सवार उचक्कों ने युवक का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना के बाद जब थाने में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ तो पीड़ित ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया। बिहार के बक्सर स्थित इरादी थानाक्षेत्र के चिलबिली गांव निवासी सुनील चौबे प्राइवेट हर्बल कम्पनी में मार्केटिंग का काम करते हैं। जिसमें वो बलिया, गाजीपुर और चंदौली आते-जाते रहते हैं। बीते 27 मार्च को वो अपनी बाइक से बलिया से जंगीपुर आए थे और काम करके वापस जा रहे थे। इस बीच शाम करीब 6 बजे जैसे ही रेवसां मोड़ पहुंचे, बिना नम्बर प्लेट की अपाचे बाइक से दो बदमाशों ने ओवरटेक किया और जब सुनील की बाइक धीमी हुई तो उन्होंने चलती बाइक से उनकी जेब से मोबाइल निकालकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पर जाकर तहरीर देना चाहा तो वहां तहरीर लेने से मना कर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने को कहा। जिसके बाद पीड़ित ने ऑनलाइन तहरीर दी लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : बिजली के तार से निकली चिंगारी ने लील लिया 30 बीघा गेहूं, जुताई कराकर पाया गया काबू
सैदपुर : पत्रकार को पितृशोक, पूर्व जिलेदार के निधन से शोक की लहर >>