गाजीपुर : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आरएसएस ने किया पथ संचलन, लोगों ने छतों से फूल बरसाकर किया स्वागत





गाजीपुर। नगर के आमघाट पार्क में आरएसएस द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, नवरात्रि व आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि पारसनाथ राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, संस्थापक व गुरू गोलवरकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात गुरूरूपी भगवा ध्वज को प्रणाम किया गया। सह विभाग प्रचारक दीपक ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के महत्व को बताते हुए कहा कि आरएसएस का ये प्रथम उत्सव है और ये आदि अनादी काल से चलता आ रहा है। कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था, आज ही के दिन विक्रम संवत् की शुरूआत हुई थी, जिसे आज हम 2082 के रूप में मना रहे हैं। कहा कि इस नववर्ष के दिन हमारा संगठन शताब्दी समारोह मनाने की ओर अग्रसर हो रहा है। संस्थापक के योगदान पर कहा कि डॉ हेडगेवार जब स्कूल में पढ़ते थे तभी से उनके अन्दर राष्ट्रवाद की ज्वाला धधक रही थी और अपने स्कूल में ही ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाने के लिए अंग्रेज जिला विद्यालय निरीक्षक के सामने ही सभी कक्षाओं में बच्चों से उनके स्वागत में वन्दे मातरम् का नारा लगवा दिया था। जिससे गुस्साये निरीक्षक ने उन्हें तत्काल विद्यालय से निकाल दिया। इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश झंडे का हर जगह विरोध करना शुरू किया। आज उन्हीं के आदर्श को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रही है और आने वाले विजय दशमी के दिन शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। इसके बाद गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। ये आमघाट पार्क से होते हुए पंडित दिनदयाल तिराहा, मिश्रबाजार होते हुए महुआबाग, झुन्नूलाल चौराहा, स्टीमरघाट, टाउनहाल, बैजनाथ चौक, लालदरवाजा होते हुए आमघाट में आकर समाप्त हो गया। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह महिलाओं ने छतों से पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन में पराम्परागत बैण्ड व धुन का संचालन जिला प्रचारक सूरज ने किया। इस मौके पर जिला संघ संचालक जयप्रकाश, हृदय प्रकाश, रमाशंकर, अशोक, प्रेमनाथ, चन्द्र कुमार, जयप्रकाश, कृपाशंकर, दुर्गेश दत्त, अखिलेश सिंह, अभिनव सिंह, महेन्द्र, विनोद तिवारी, दाऊजी उपाध्याय, संजय, सुनील सिंह, विनोद अग्रवाल, कृष्ण बिहारी राय, अजय पाठक, वंशीधर कुशवाहा, तुलसीदास, रासबिहारी राय, दिनेश चन्द मुन्ना, हर्ष, नितिन आदि रहे। संचालन सह नगर कार्यवाह अभिषेक व आभार दीनदयाल ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : गर्मियों में बढ़ाया गया गाजीपुर से पुणे व पुणे से गाजीपुर तक की साप्ताहिक ट्रेन का संचालन, देखें समय सारिणी
खानपुर : गोमती में डूबे 3 बच्चों के परिजनों को युवा नेता नितेश सिंह भोनू ने दी आर्थिक सहायता, अगलगी के शिकार परिवार को दी छत की छांव >>