भांवरकोल : गली में पिता संग खेल रहे मासूम पर ताश के पत्तों सी ढह गई कच्ची दीवार, मासूम की मौत, पिता की हालत गंभीर



भांवरकोल। थानाक्षेत्र के जगतपुर स्थित गली में मकान की कच्ची दीवार ढह गई, जिससे वहां खेल रहे मासूम की दबकर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। गांव निवासी 35 वर्षीय भरत यादव अपने 3 साल के बेटे लक्ष्य के साथ गली में खेल रहा था। अपने पिता के साथ खेलकर बच्चा भी काफी खुश था। इस बीच वहीं पर एक कच्ची दीवार मौजूद थी, जिस पर टीन शेड रखा हुआ था। उसी समय कच्ची दीवार भरभराकर बच्चे पर गिर पड़ी। ये देख पिता ने उसे बचाना चाहा लेकिन नहीं बचा सका और वो भी उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर मासूम अंदर की दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना देख लोग शोर मचाते हुए दौड़े और किसी तरह से भरत को निकाला। इसके बाद काफी मशक्कत कर बच्चे को निकाला लेकिन वो दम तोड़ चुका था। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद किसी तरह रोते बिलखते हुए परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद पिता सहित मां विभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।