खानपुर : बहेरी सरैयां में अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग में पूरी गृहस्थी जलकर राख, परिजनों ने किसी तरह भागकर बचाई जान





खानपुर। थानाक्षेत्र के बहेरी सरैया में रविवार को अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़ई में लगी आग में गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। अंदर मौजूद परिजनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा अपनी पत्नी शुभावती देवी व 4 बेटियों के साथ मड़ई डालकर रहते थे और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। चैत्र नवरात्रि का पहला दिन होने से आज घर में सभी लोग व्रत थे, जिसके चलते घर में खाना नहीं बना था। इसके बावजूद न जाने कहाँ से मड़ई में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ये देखकर चंद्रशेखर शोर मचाते हुए अपने परिवार की जान बचाकर लेकर बाहर भागा। इधर आग देखकर ग्रामीण दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन जब तक वो आग बुझाते, अंदर रखा हजारों रुपए कीमत का गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना के बाद पीड़ित परिवार रोने बिलखने लगे जिस पर लोगों ने ढाढस बंधाया। पीड़ित ने बताया कि अगलगी में चौकी, बिस्तर, गेहूं, चावल, आटा सहित कपड़े व कुछ नकदी व गहने भी जल गए। रोते हुए बताया कि अब न उनके पास खाने के लिए है और न ही पहनने के लिए। इधर थाने के पास ही घटना होने के चलते पुलिसकर्मियों ने भी तत्काल पहुंचकर आग बुझाया और आसपास मौजूद गेहूं के फसलों को आग से दूर रखा। हालांकि आग कैसे लगी या किसी ने लगाई, इसका पता नहीं चल सका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : हरिद्वार जाने के लिए निकला युवक गायब, फोन कर कहा- ‘किसी अंजान जगह आ गया’, परिजन हलकान
भांवरकोल : गली में पिता संग खेल रहे मासूम पर ताश के पत्तों सी ढह गई कच्ची दीवार, मासूम की मौत, पिता की हालत गंभीर >>