सैदपुर : मसूदपुर के पूर्व माध्यमिक स्कूल के हेडमास्टर को दी गई भावभीनी विदाई, बीईओ ने किया सम्मानित



सैदपुर। आगामी 31 मार्च को सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त होने के क्रम में क्षेत्र के मसूदपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का विदाई समारोह आयोजित किया गया। स्कूल पर आयोजित समारोह में सहकर्मियों ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हेडमास्टर भगवान सिंह यादव को भावभीनी विदाई दी और उनके कार्यकाल को याद किया। कहा कि अपने कार्यकाल में श्री यादव ने सेवा की एक मिसाल कायम की है। कहा कि पूरी निष्ठा से उन्होंने कार्य का निर्वहन किया। कहा कि शिक्षा देना बड़ा ही पुनीत कार्य है और एक शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज का मार्गदर्शन करता रहता है। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयचन्द्र राय ने उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया। इसके पश्चात सहकर्मियों ने उन्हें स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। बच्चे भी हेडमास्टर के रिटायर होने पर भावुक हो गए। इस मौके पर नोडल संकुल मोहन सिंह यादव, उदय प्रताप सिंह यादव, राघवेन्द्र मिश्र आदि रहे।