गाजीपुर : गर्मियों में बढ़ाया गया गाजीपुर से पुणे व पुणे से गाजीपुर तक की साप्ताहिक ट्रेन का संचालन, देखें समय सारिणी





गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेल ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए 01415/01416 पुणे- गाजीपुर सिटी-पुणे साप्ताहिक अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन पुणे से 5 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार को व गाजीपुर सिटी से 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को 13 फेरों के लिये किया है। पूर्वोत्तर रेल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01415 विशेष गाड़ी तय तिथि तक हर शनिवार को पुणे से सुबह 6.40 बजे प्रस्थान कर दौंड कॉर्ड लाइन से 8.12 बजे, अहमदनगर से 09.32 बजे, मनमाड जं. से 13.15 बजे, जलगांव जं. से 15.25 बजे, भुसावल से 16.00 बजे, खंडवा से 19.00 बजे, इटारसी 21.20 बजे, पिपरिया से 22.12 बजे, नरसिंहपुर से 23.07 बजे, मदन महल से आधी रात 00.45 बजे, कटनी से 02.55 बजे, मैहर से 04.12 बजे, सतना से 06.05 बजे, मानिकपुर से 08.47 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.05 बजे, वाराणसी जं. से 15.20 बजे, जौनपुर से 17.40 बजे तथा औंड़िहार से 18.35 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 20.15 बजे पहुँचेगी। वहीं वापसी में 01416 विशेष गाड़ी हर सोमवार को गाजीपुर सिटी से भोर 4.20 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 05.15 बजे, जौनपुर से 07.05 बजे, वाराणसी जं. से 08.30 बजे, प्रयागराज छिवकी से 13.00 बजे, मानिकपुर से 16.27 बजे, सतना से 17.30 बजे, मैहर से 18.00 बजे, कटनी से 18.55 बजे, मदन महल से 20.30 बजे, नरसिंहपुर से 21.45 बजे, पिपरिया से राम 00.20 बजे, इटारसी से 01.15 बजे, खंडवा से 03.48 बजे, भुसावल से 06.25 बजे, जलगांव जं. से 06.52 बजे, मनमाड जं. से 09.05 बजे, अहमदनगर से 12.00 बजे तथा दौंड कॉर्ड लाइन से 16.12 बजे छूटकर पुणे 17.50 बजे पहुँचेगी। बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 16 तथा एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जखनियां विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ एकजुट हुए पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, कार्रवाई न होने पर कर दिया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
गाजीपुर : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आरएसएस ने किया पथ संचलन, लोगों ने छतों से फूल बरसाकर किया स्वागत >>