खानपुर : ददरा मोड़ पर एलआईसी अभिकर्ता ने लगाया निःशुल्क प्याऊ, पूर्व सांसद ने उद्घाटन कर की सराहना



खानपुर। क्षेत्र के ददरा मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के पहले दिन निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया। एलआईसी अभिकर्ता राजेश गुप्ता द्वारा लगवाए गए निःशुल्क प्याऊ का बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से राहगीर को पानी पिलाया। इस दौरान राजेश गुप्ता ने बताया कि ये प्याऊ अब सावन की पूर्णिमा तक निर्बाध चलता रहेगा। पूर्व सांसद ने राजेश के इस कर्तव्य की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को दूसरों की मदद के बारे में निःस्वार्थ भाव से सोचना चाहिए। भीषण धूप व गर्मियों में प्यासे राहगीरों को पानी पिलाना बेहद पुण्य का कार्य है। इस मौके पर मनोज सिंह, मनजीत सिंह, प्रदीप वर्मा, दिनेश गुप्त, दिवाकर पांडे, मुंशी प्रजापति, अरविंद गुप्ता, अशोक गुप्ता, मनोज गुप्ता, संतोष गुप्ता, सदानंद राम, पुजारी सत्येंद्र पांडे आदि रहे।