सैदपुर : आरएसएस संस्थापक की मनाई गई जयंती, हिंदू नव वर्ष पर आरएसएस व विहिप ने हिंदुओं के घरों व दुकानों पर फहराई धर्मध्वजा





सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैदपुर जिला के कार्यकर्ताओं ने हिंदू नव वर्ष 2081 व संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार की जयंती धूमधाम से मनाई। वक्ताओं ने नववर्ष की बधाई देते हुए इसके महत्व व संघ संस्थापक के जीवन के बारे में बताया और हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित होने का आह्वान किया। कहा कि चैत्र मास शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन का हमारे देश में विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी, भगवान राम एवं युधिष्ठिर का राज्याभिषेक इसी दिन हुआ था, गुरु अंगद देव का प्रकाशोत्सव, संत झूलेलाल का प्रकटोत्सव, महर्षि दयानंद द्वारा आर्य समाज की स्थापना, महाराज विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत् का शुभारंभ एवं संघ संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी आज के ही दिन हुआ था। बताया कि महाराजा विक्रमादित्य ने युवाओं को संगठित कर देश को विदेशी आक्रांताओं से मुक्त कराया था। वर्तमान समय में बिखरे हिंदू समाज को संगठित एवं जागृत करने के लिए डॉ हेडगेवार ने 1925 में संघ की स्थापना की। वे जन्मजात देशभक्त थे। उन्होंने आजीवन अविवाहित रहकर अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा में लगा दिया। हम उनसे प्रेरणा लेकर हिंदू धर्म, संस्कृति और समाज के संरक्षण का संकल्प लें। वहीं नवरात्र के प्रथम दिन व हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ से उत्साहित आरएसएस स्वयंसेवकों व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निवासी सभी हिंदूओं के घरों, दुकानों पर ओम लिखे हुए धर्म ध्वज को फहराया। इस मौके पर नगर सहसंघचालक डॉ कृष्णगोपाल, नगर कार्यवाह दयानन्द, सहकार्यवाह शुभम, विहिप के नगर अध्यक्ष बृजेश वर्मा, मंत्री अमित चौरसिया, अजय सेठ, सुजीत सिंह, भोला गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाजपा गाजीपुर ने बूथ स्तर पर सुना पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण, जिलाध्यक्ष ने दी आगामी आयोजनों की बधाई
गोरखपुर : 10 अप्रैल से 11 विभाग चलाएंगे संचारी रोग नियंत्रण अभियान, हर घर में दस्तक देकर बीमारियों की करेंगे रोकथाम >>