जखनियां : चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में पूजन-अर्चन को सुबह से ही उमड़ी भीड़





जखनियां। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ सहित ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान सुबह से ही उनकी भारी भीड़ मंदिरों पर लंबी कतार में लगी रही। हथियाराम मठ स्थित वृद्धिका मां, सिद्धिदात्री मां आदि मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए लंबी कतार लगी रही। जहां पर क्षेत्र के ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों के हजारों भक्तों ने आकर दर्शन पूजन किया। महिलाएं अपनी मन्नत पूरी होने पर भक्ति गीत गाते हुए मां के दर्शन को पहुंची थीं। वहीं सिद्धपीठ के सामने फूल, माला, नारियल, चुनरी, बच्चों के खिलौने आदि की दुकानें सजी रहीं। इसी क्रम में बारोडीह के बागेश्वरी माता मंदिर में आचार्य आमोद पांडे द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ का अनुष्ठान कराया जा रहा है। इस दौरान मेले जैसी भीड़ रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : 10 अप्रैल से 11 विभाग चलाएंगे संचारी रोग नियंत्रण अभियान, हर घर में दस्तक देकर बीमारियों की करेंगे रोकथाम
गाजीपुर : भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी कर रील बनाकर वायरल होने की चाहत में बदमाश पहुंच गया जेल >>