बरेसर : दो थानों की पुलिस ने कुख्यात बदमाश का किया हॉफ एनकाउंटर, दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे, पिस्टल बरामद





करीमुद्दीनपुर। जिले के बरेसर व करीमुद्दीनपुर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने शातिर बदमाश का हाफ एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुआ। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के आधार पर करीमुद्दीनपुर व बरेसर एसओ शिउरी अमहट के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी असावर की तरफ से एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। रोकने पर वो बलिया की तरफ भागने लगा तो पुलिस उसे दौड़ाया। जिसके बाद आगे जाकर तिराहीपुर सिधागर घाट मुबारकरपुर जुगनू गाँव ढलान के पास फिसलकर गिर गया। इसके बाद उसने पुसि पर फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली उसके दाहिने पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से .32 बोर की पिस्टल व कारतूस मिले। उसने अपना नाम राजू यादव पुत्र कमला यादव निवासी अमहट बरेसर बताया। उस पर करीब आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र बरवार, एसओ संतोष पाठक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : ओछी राजनीति का शिकार बन गए गोमती में डूबे बच्चों के परिजन, नहीं पहुंच रहे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, समाजसेवी मनोज सिंह ने दी आर्थिक मदद
खानपुर : हरिद्वार जाने के लिए निकला युवक गायब, फोन कर कहा- ‘किसी अंजान जगह आ गया’, परिजन हलकान >>