सैदपुर : पूरी नवरात्रि सैदपुर में बंद रहेंगी खुले में मांस-मछली काटने व बेचने वाली दुकानें, बजरंग दल ने कोतवाल को सौंपा पत्र



सैदपुर। रविवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। ऐसे में नगर सहित पूरे क्षेत्र में अवैध रूप से कई जगह खुले में मांस काटकर बेचे जाने के चलते लोगों को काफी समस्याएं हो सकती हैं। जिसका ध्यान रखते हुए बजरंग दल ने शनिवार को कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को पत्रक सौंपा और नवरात्रि के बीच तक मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग की। शनिवार को प्रतिनिधिमंडल कोतवाली में पहुंचा और पत्रक सौंपकर कहा कि नगर क्षेत्र में कई जगह खुले में मुर्गा, बकरा, मछली आदि काटने व बेचने की अवैध दुकानें हैं। कहा कि नवरात्रि रविवार से शुरू हो रही है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान खुले में मांस आदि काटने व बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए। कहा कि नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु सड़कों से गुजरते हैं, ऐसे में खुले में मांस होने से काफी समस्या होगी। इस मांग पर कोतवाल ने कहा कि खुले में मांस काटने व बेचने वो सभी अवैध दुकानों को बंद कराया जाएगा। इस मौके पर मोहित मिश्र, आलोक पांडेय आदि रहे।