गाजीपुर : अतिप्राचीन हरिशंकरी की रामलीला कमेटी ने कराया होली मिलन समारोह, कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां



गाज़ीपुर। जिले के अतिप्राचीन हरिशंकरी की रामलीला कमेटी के तत्वावधान में राम चबूतरे पर होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। अंत में श्रीराम का पूजन अर्चन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय रहे। इस मौके पर कवि भूषण त्यागी, फजीहत गहमरी, हेमंत निर्भिक, मुन्ना मवाली, विभा सिंह आदि रहे। संचालन कवि रवि चतुर्वेदी ने किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज