सैदपुर : गो-सेवकों की तत्परता के चलते माता-पिता से दोबारा मिला 4 साल का मासूम, शादी वाले घर से हो गया था गायब





सैदपुर। गोवंशों की सहायता के क्षेत्र में प्रमुख सामाजिक संस्था युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ के कार्यकर्ताओं व चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय की तत्परता के चलते एक बच्चा दोबारा अपने परिजनों को मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया। हुआ ये कि नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रथम मुख्य गेट पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ के सदस्य को एक 4 साल का बच्चा भटकता हुआ मिला। जिसके बाद उसने संगठन के अध्यक्ष रमेश यादव डब्लू को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रमेश यादव ने तत्काल आसपास के लोगों को उसकी फोटो भेजकर जानकारी लेना शुरू किया और तब तक बच्चे को अपने पास सुरक्षित रखा। इसके बाद पुलिस को सौंपा दिया। इस बीच उनके द्वारा भेजे गए फोटो को देखकर एक व्यक्ति ने उसकी पहचान पुष्ट की। उसके बारे में बताया कि वाराणसी के जलालीपुरा निवासी भैयालाल चौहान का पुत्र 4 साल का गोलू अपने माता-पिता के साथ वार्ड संख्या पांच स्थित रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी में आया था। इस बीच बाहर खेलने के दौरान किसी तरह से भटककर चला गया था। बीते दिनों एक बच्चे के लापता होने और अब तक उसका कोई पता न चलने की घटना के बीच गोलू के गायब होते ही परिजन हलकान हो गए। इसके बाद काफी तलाश के बाद भी वो नहीं मिला। इस बीच रमेश द्वारा भेजी गई तस्वीर देखकर परिजनों की जान में जान आई। इधर रमेश ने चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय को भी सूचित कर दिया था। जिसके बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और बच्चे को लेकर थाने गए। इधर फोन आने के बाद परिजन थाने पहुंचे और बच्चे को सकुशल देखकर उनकी आंखें भर आईं। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान सदस्यों में विशाल नाविक, अंबुज निषाद, पिंटू निषाद, ऋषू निषाद आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज में शुरू हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर, स्वयंसेवकों को दिलाया गया संकल्प
करीमुद्दीनपुर : लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत का ऊर्जा मंत्री ने लिया संज्ञान, एसएसओ की नौकरी खत्म, एसडीओ व जेई सस्पेंड, एक्सईएन पर भी कार्यवाही >>