करीमुद्दीनपुर : लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत का ऊर्जा मंत्री ने लिया संज्ञान, एसएसओ की नौकरी खत्म, एसडीओ व जेई सस्पेंड, एक्सईएन पर भी कार्यवाही


करीमुद्दीनपुर। स्थानीय उपकेंद्र से संबंधित संविदाकर्मी द्वारा शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ने व इसके बावजूद बिजली आपूर्ति चालू करने से हुई मौत का संज्ञान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लिया है। उन्होंने इस घटना का संज्ञान लेकर न सिर्फ इसके आरोपी एसएसओ को सेवा से ही बर्खास्त कर दिया है, बल्कि उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता को निलंबित करते हुए अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया है। इस बड़ी कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है। सोमवार को अकुशल श्रमिक देवेंद्र राय को शटडाउन देकर मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ाया गया था। इस बीच किसी ने हाईटेंशन करंट को बहाल कर दिया। जिससे उन्हें करंट लगा और हवा में ही कुछ देर जलने के बाद उनकी लाश तार पर ही टंग गई थी। इधर घटना के बाद उपकेंद्र से एसएसओ सहित कर्मचारी आदि फरार हो गए थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने घंटों तक चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया था। बाद में पहुंचे एसडीएम व सीओ ने समझाया बुझाया तो ग्रामीण माने थे। इस घटना में करीब 5 घंटे तक उनका शव तार पर उसी हाल में लटका रहा। इस हृदयविदारक घटना का संज्ञान लेते हुए ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने एसएसओ अवधेश पाल को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया। इसके साथ ही एसडीओ दिलीप साहू व जेई अशोक कुमार को निलंबित करते हुए विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार को चार्जशीट करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया। इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है।