गाजीपुर : राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लोगों को मिले लाभ, प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई रैली



गाजीपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आगामी 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसके प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे जिला न्यायालय के गेट से जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और आम जनमानस को लोक अदालत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व अपने मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराने की बात कही। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एससीएसटी कोर्ट) अलख कुमार, लोक अदालत के नोडल व पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल जज राकेश कुमार 7, प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार 4, सीजेएम स्वप्न आनंद, सिविल जज सिडि नूतन द्विवेदी, एसीजेएम अमित कुमार आदि रहे।