गाजीपुर : जिला जेल में बंद शातिर कोचिंग संचालक पर बाहर मौजूद युवाओं को फोन कर धमकाने का बड़ा आरोप, एसपी ग्रामीण से मिले युवा





गाजीपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री को जेल के अंदर बैठे कैदी द्वारा फोन करके जान से मारने की धमकी देने के मामले ने अभी तूल पकड़ा ही था कि यूपी में भी एक ऐसा मामला सामने आ गया, जिसने गाजीपुर के जेल के अंदर की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते दिनों छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए ऐंठकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने वाले जेल में बंद कोचिंग संचालक पर जेल से धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में भुक्तभोगी छात्रों ने जिला मुख्यालय पर जाकर एसपी ग्रामीण से मिलकर उनसे गुहार लगाई है। बीते दिनों गाजीपुर के रेवतीपुर स्थित नगदिलपुर निवासी विनोद गुप्ता द्वारा गांव में ही श्री बक्सू बाबा कोचिंग एकेडमी चलाता था। उसने गिरोह बनाकर क्षेत्र के कई युवाओं को बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और फिर उनसे 12 से 15 लाख रूपए तक वसूलकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। उसका खुलासा तब हुआ, जब युवा अपनी नियुक्ति पत्र लेकर गए। इसके बाद वापस आकर उसके खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो खुलासा हुआ कि उसने 129 युवाओं के साथ ऐसा करके करोड़ों रूपए की ठगी की थी। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बीच शुक्रवार को उसके पीड़ित कई युवा एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी ग्रामीण से शिकायत करते हुए कहा कि जेल में बंद आरोपी विनोद गुप्ता द्वारा फोन करके धमकाया जा रहा है और शिकायत वापस लेने या बयान बदलने के बदले में दो लाख रूपए भी देने की बात कह रहा है। उनकी शिकायतों को सुनकर एसपी ग्रामीण भी दंग रह गए और इस मामले में जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया। इस मौके पर श्याम बिहारी, जूली, मीना आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : एक ही रात में दो दुकान सहित डिग्री इंटर कॉलेज के ताले चटकाकर नकदी समेत एक लाख से अधिक की चोरी, पुलिस बता रही संदिग्ध
गाजीपुर : राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लोगों को मिले लाभ, प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई रैली >>