गाजीपुर : सपा कार्यकारिणी की हुई बैठक, पीडीए चर्चा कार्यक्रम का गांव-गांव तक ले जाने की अपील





गाजीपुर। नगर के बंशी बाजार स्थित सपा कार्यालय पर सपा के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि पीडीए चर्चा कार्यक्रम को गांव-गांव तक ले जाना है। कहा कि बाबा साहेब के सम्मान में लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए सपा कार्यकर्ता संघर्ष करते रहेंगे। कहा कि सभी पदाधिकारी पीडीए चर्चा कार्यक्रम को 26 फरवरी तक आयोजित कर सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों को बताते हुए 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से पार्टी के निर्देश का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने की अपील की। जैकिशन साहू ने 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। अंत में महाकुंभ के भगदड़ में मृतकों की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट किया। इस मौके पर खुर्शीद अहमद, त्रिवेणी राम, रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, रामजन्म चौहान, मुन्नीलाल राजभर, अशोक बिन्द, रामबचन यादव, रविंद्र प्रताप यादव, विभा पाल, रामजी राय, डॉ सीमा यादव, सूरजराम बिंद, तहसीन अहमद, जयहिंद यादव, राजेंद्र यादव, कमलेश यादव आदि रहे। संचालन कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 12वीं आर्चरी प्रतियोगिता में गाजीपुर की महिला व पुरूष टीम का पूरे जोन में दबदबा, दोनों ने हासिल किया विजेता का खिताब
गाजीपुर : तालाब, नाले, नदी के भराव वाले क्षेत्र के किसानों की बल्ले-बल्ले, पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर सोलर पंपसेट के लिए सरकार दे रही बड़ी सब्सिडी >>