जखनियां : आवास योजना के लाभार्थियों को करें प्रेरित, राशन कार्ड के पात्रों की फेमिली आईडी बनवाएं सचिव - बीडीओ
जखनियां। स्थानीय ब्लॉक सभागार में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शासन द्वारा जो भी गांव इसके लिए स्वीकृत किए गए हैं, उन्हें लाभार्थियों के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही राशन कार्ड के अभाव में छूटे सदस्यों की सूचीबद्ध ढंग से फेमिली आईडी बनाने का भी निर्देश दिया। ताकि राशन कार्ड से वंचित सदस्यों के पहचान के साथ अन्य आवश्यक कार्य आसानी से किए जा सकें। कहा कि इस कार्य के लिए पंचायत सहायक व सचिव की पूरी जिम्मेदारी है कि राशन कार्ड से वंचित सदस्यों की फेमिली आईडी बनवा दें। इस मौके पर एडीओ आईएसबी रामजन्म सिंह, फ़ैज़ अहमद, रामभरोस, आरपी सिंह, पंचायत सहायक, बीसी सखी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज