गाजीपुर : 11 फरवरी को ई-लॉटरी की प्रक्रिया से किसानों को कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा सरकारी अनुदान





गाजीपुर। जिले में किसानों को कृषि के लिए प्रोत्साहन देने के लिए कृषि यंत्रिकरण की सभी योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए ई-लाटरी की प्रक्रिया कराई जाएगी। इस बाबत जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने बताया कि इसके लिए ऑनलाईन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन आगामी 11 फरवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई जिला स्तरीय समिति के सामने सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। बताया कि कृषि यंत्रों की ऑनलाईन बुकिंग करने वाले किसान तय तिथि पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ई-लॉटरी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : खूनी कट के नाम से कुख्यात क्षेत्र फिर बना सड़क दुर्घटना का गवाह, बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई, अधेड़ की हालत गंभीर
गहमर : 25-25 हजार रूपए के ईनामियां दो कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार >>