नंदगंज के एक गांव में घर में घुसकर अकेली महिला संग अश्लीलता, थाने जाने के दौरान आरोपियों ने पीड़िता पर किया जानलेवा हमला





गाजीपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में दो के खिलाफ तहरीर देते हुए घर में घुसकर अकेली पत्नी संग कथित रूप से दुष्कर्म करने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 4 फरवरी को वो अपनी रिश्तेदारी में गया था। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। आरोप लगाया कि रात करीब 11 बजे गांव निवासी दिनेश व जज्जू घर पहुंचे और तेज आवाज में दरवाजा पीटने लगे। जब पत्नी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने उसे जमीन पर पटक दिया और उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। तभी उसी चीख सुनकर आसपास के लोग जुट गए तो दोनों ने सभी को धमकी दी और मौके पर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने पति को रात में ही सूचना दी तो पति बुधवार को दंपति थाने में शिकायत करने जा रहे थे। आरोप लगाया कि इस बात का पता चलने पर रास्ते में मुख्य आरोपी जज्जू व दिनेश ने अपने सहयोगी राहुल, कन्हैया, राकेश, चनवती आदि के साथ लाठी डंडा लेकर घेर लिया और गालियां देते हुए मेरी पत्नी को सिर पर वार किया। जिसमें उसे गंभीर चोट आई और वो अचेत होकर वहीं गिर गई। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बाबत पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : यूपी के 100 आकांक्षात्मक ब्लॉकों में शामिल गाजीपुर के 6 ब्लॉकों की डीएम ने ली समीक्षा बैठक, दिया सख्त निर्देश
करंडा : महज 17 साल की गुंजन ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर ढाई घंटे रूककर बना दिया विश्व रिकार्ड, अब माउंट एवरेस्ट पर फहराएगी तिरंगा >>