भांवरकोल : मुड़ेरा बुजुर्ग के विकास कार्यों में धांधली व भ्रष्टाचार के आरोप की जांच करने पहुंची टीम, प्रधान व शिकायतकर्ता के बीच हुई बहस





भांवरकोल। क्षेत्र के मुड़ेरा बुजुर्ग गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली के शिकायत पर बुधवार को जांच के लिए टीम पहुंची। जिलापूर्ति अधिकारी अनंत सिंह व अवर अभियंता राजेश यादव की टीम गांव में पहुंची और उनके पहुंचने पर गांव में काफी गहमा गहमी शुरू हो गई। जिसके बीच टीम ने गांव में हुए विकास कार्यों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान प्रधान के समर्थकों और शिकायतकर्ता के बीच भारी गहमागहमी देखने को मिली। जांच के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों के दस्तावेजों की जांच की। साथ ही संशय होने पर संबंधित पत्रावलियों को कब्जे में ले लिया। जांच अधिकारी ने विभिन्न विकास कार्यों के तहत बने बालक-बालिका शौचालय, स्ट्रीट लाइट, पंचायत भवन की मरम्मत, रास्तों के कायाकल्प, कंप्यूटरों का रखरखाव, मिट्टी कार्य आदि के मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किए गए। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों व शिकायतकर्ता दुर्गेश राय से पूछताछ की। जांच के बाबत शिकायतकर्ता ने कहा कि योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात तो करती है लेकिन धरातल पर इसका असर नहीं दिखाई देता। कहा कि सरकारी योजनाओं के लिए आए सरकारी धन की बंदरबांट की वजह से गांव के विकास में रुकावट पैदा होती है। कहा कि करीब 10 माह हो गए हैं लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी। कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव भी नजदीक आ चुका है। ऐसे में जांच में अगर इसी प्रकार टाल मटोल होता रहा तो हम हाईकोर्ट जाएंगे। आगामी जांच के लिए जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से अपील किया कि अगली जांच वो खुद मौके पर आकर अपनी सीधी निगरानी में कराएं। बता दें कि बीते दिनों गांव निवासी दुर्गेश राय ने बीते साल 14 जून को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से शिकायत कर बीते ढाई वर्षों में गांव में कराए गए विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार व धांधली का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी। जिसके बाद डीएम ने आरोपों की सत्यता के लिए पहले जिला पूर्ति अधिकारी को जांच का निर्देश दिया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को बीएसए ने किया सम्मानित, बड़िहारी प्राथमिक स्कूल के छात्र को साइकिल देकर किया सम्मानित
गाजीपुर : यूपी के 100 आकांक्षात्मक ब्लॉकों में शामिल गाजीपुर के 6 ब्लॉकों की डीएम ने ली समीक्षा बैठक, दिया सख्त निर्देश >>