गहमर : 25-25 हजार रूपए के ईनामियां दो कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार





गहमर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25-25 हजार रुपए के दो कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बारा कलां हॉल्ट के पास छापेमारी की और वहां से दो बदमाशों को पकड़कर थाने ले आए। उन्होंने अपना नाम आफताब कुरैशी पुत्र स्व. हफीजुल्ला कुरैशी व सरफराज कुरैशी उर्फ गुड्डू पुत्र असलम कुरैशी निवासी बारा रकबा गहमर बताया। दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर सहित कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से फरार होने के चलते उन पर 25-25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित था। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाल रामसजन नागर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 11 फरवरी को ई-लॉटरी की प्रक्रिया से किसानों को कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा सरकारी अनुदान
गाजीपुर : जिले में प्रधान व सदस्यों के उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए कार्यपालक मजिस्ट्रेट, इन नंबरों पर करें संपर्क >>