गाजीपुर : पीड़ित ने डीएम को पत्र देकर लगाई गुहार, कहा - दबंग करना चाह रहे मेरे मकान पर अवैध कब्जा
गाजीपुर। नगर के बड़ीबाग चुंगी निवासी एक व्यक्ति ने डीएम से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। मुहल्ला निवासी घनश्याम गुप्ता ने बताया कि न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद कुछ लोगों ने मेरे भाई के फर्जी व जाली हस्ताक्षर के जरिए मकान की रजिस्ट्री करा ली है और अब उस पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और खाली न करने पर धमकी दे रहे हैं। कहा कि न्यायालय में मुकदमा चलने के दौरान आखिर किस आधार पर रजिस्ट्री हो सकती है। ऐसे में इस मामले में पीड़ित ने गुहार लगाई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज