सैदपुर : स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को बीएसए ने किया सम्मानित, बड़िहारी प्राथमिक स्कूल के छात्र को साइकिल देकर किया सम्मानित





सैदपुर। क्षेत्र के लच्छीपुर स्थित श्री बेनी सिंह इंटर कॉलेज में बीते दिनों कई ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों के बीच आयोजित की गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्षेत्र के बड़िहारी स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 5वीं के मेधावी छात्र ने पूरे स्कूल सहित ब्लॉक का नाम रोशन किया है। उक्त प्रतियोगिता में स्कूल के कक्षा 5वीं के छात्र अभिशांत पाल को कुल 50 से से 44 अंक मिले हैं। जिसके बाद उसे जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने पुरस्कार के रूप में साइकिल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। अभिशांत की इस उपलब्धि के बाद स्कूल में हर्ष का माहौल है। अभिशांत ने उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों, प्रधानाध्यापक रमेश सिंह यादव व शिक्षकों को दिया है। इस बाबत प्रधानाध्यापक ने बताया कि ये पुरस्कार बच्चे की मेधा को साबित करता है। कहा कि हमारे ही स्कूल के छात्र अफिसुल अंसारी व सोनाली यादव वर्तमान में लच्छीपुर में क्रमशः कक्षा 6 व 8 में पढ़ रहे हैं। बताया कि अफिसुल ने जहां 50 में से 45 अंक हासिल किए हैं, वहीं 8वीं की सोनाली ने 50 में से 48 अंक प्राप्त किया है। बताया कि बड़िहारी के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान सोनाली ने शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सामान्य ज्ञान परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर न सिर्फ स्कूल व जिले का बल्कि पूरे पूर्वांचल का नाम रोशन किया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : शताब्दी न्यूज का असर, 24 घंटों के अंदर परिवार से मिली कई दिनों से भटक रही मूक बधिर महिला, महाकुंभ में छूटा था साथ
भांवरकोल : मुड़ेरा बुजुर्ग के विकास कार्यों में धांधली व भ्रष्टाचार के आरोप की जांच करने पहुंची टीम, प्रधान व शिकायतकर्ता के बीच हुई बहस >>