नंदगंज में घर में घुसकर युवतियों संग छेड़खानी, विरोध करने पर मां व दो बेटियों को पीटकर किया लहूलुहान, 7 के खिलाफ नामजद मुकदमा
गाजीपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने थाने में 7 के खिलाफ नामजद तहरीर देकर घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एक गांव निवासिनी महिला ने एक महिला व 6 पुरूषों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते 17 जनवरी की शाम को घर पर बेटियां मौजूद थीं। उसी समय गांव निवासी दो भाई मेरे घर में घुसे और बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। जिस पर बेटियां शोर मचाने लगी। जब बेटियों ने शोर मचाया तो दोनों भाई बेटियों को पीटने लगे। उनकी चीख सुनकर जब मैं बचाने गई तो अपने सहयोगियों के साथ मुझे व मेरी बेटियों पर आरोपियों ने डंडे से हमला किया। जिसमें सिर फट गया और बेहोश हो गई। बताया कि इसके बाद हमें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 5 दिनों से उपचार चल रहा था। अब जाकर तहरीर दी है। आरोप लगाया कि मनबढ़ किस्म के लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की तहरीर के बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।