नंदगंज : चोरों ने पहले गायब किया ई-रिक्शा, फिर पुलिसिया वैन का सायरन सुन उसमें से 70 हजार का सामान चोरी कर हुए फरार





नंदगंज। शातिर चोरों ने गुरुवार की रात करीब 10 बजे बाजार के शादियाबाद मोड़ स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास से ई-रिक्शा चोरी कर लिया। लेकिन उसी समय वहां से पैट्रोलिंग करते हुए गुजर रही पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुन चोरों ने ई-रिक्शा को पारस गली के नुक्कड़ पर खड़ा कर दिया और जब पुलिस की गाड़ी चली गई, उसके बाद उसका बैटरी, कंट्रोलर आदि निकालकर गायब हो गए। सुबह जब पीड़ित को पता चला तो उसके होश उड़ गए। इस बाबत पीड़ित सुनील बिंद निवासी रामपुर बंतरा (नई बस्ती) ने बताया कि वो बिजली मैकेनिक का काम करता है और शेष समय में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। बताया कि उसने 8 माह पूर्व ही ई-रिक्शा खरीदा था। बताया कि बीती रात 9 बजे शादियाबाद मोड़ पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास ई-रिक्शा को खड़ा करके वो मुसाफिर कुशवाहा की बिजली ठीक करने चला गया था। इसी दौरान मौका मिलते ही चोरों ने रात करीब साढ़े 10 बजे उसके रिक्शा को गायब किया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। काफी खोजबीन के बाद चोरी किया गया ई-रिक्शा शुक्रवार की सुबह पारस गली मोहल्ले के नुक्कड़ पर लावारिस खड़ा मिला। लेकिन उसमें से उसका बैटरी, कंट्रोलर आदि गायब कर दिया गया था। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को दी। बताया कि चोरी में करीब 70 हजार रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। इस बाबत थाना प्रभारी लालता प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है। छानबीन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : अंतर्राज्यीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, देश के कई राज्यों से हिस्सा लेने आएंगी टीमें
सिधौना : बिहारीगंज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, स्कूल में हुआ भव्य स्वागत, बच्चों को किया संबोधित >>