सैदपुर : भतीजे के गायब होने की आत्मग्लानि में चाचा ने रेहड्डा के पास ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, 3 दिन में डबल अटैक से परिजनों में कोहराम
सैदपुर। नगर के रेहड्डा के पास अधेड़ ने शुक्रवार को तड़के ही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जमानियां के दरौली निवासी 32 वर्षीय ज्योतिप्रकाश पुत्र राजनारायण के चचेरी बहन की शादी सैदपुर निवासी इंदीवर मौर्य से हुई थी। दो दिनों पूर्व इंदीवर के छोटे भाई का तिलक समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए ज्योतिप्रकाश अपने 9 साल के चचेरे भतीजे ऋषभ मौर्य पुत्र अशोक मौर्य सहित परिवार संग लेकर आया था। इस बीच यहां तिलक वाले दिन ही घर के बाहर खेलने के दौरान ऋषभ गायब हो गया। उसके गायब होने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। परिजनों ने पुलिस से अपहरण की भी एकबारगी मौखिक आशंका जताई थी। इसके बाद थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए। हर सम्भावित स्थान पर ढूंढने के बावजूद बालक नहीं मिला। पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर से घोषणा भी कराई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बालक के न मिलने से चाचा ज्योतिप्रकाश भी मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे। इस बीच आज सुबह ज्योतिप्रकाश घर से ये कहकर निकले कि वो उसे ढूंढने जा रहे है, इसके बाद वो रेहड्डा के पास स्थित पटरियों पर पहुंचे और आत्मग्लानि में वहां एक ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के आधार पर जब उसकी शिनाख्त हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रेखा सहित दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर बच्चे के गायब होने व उसके चाचा द्वारा आत्महत्या करने की घटना का पता चलते ही एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद सैदपुर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मां बाप का इकलौता पुत्र व 5 बहनों का इकलौता भाई था। राखी की थाली सूनी होने से सभी बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक घर पर ही रहकर खेती आदि का कार्य करते थे। 2 दिनों के अंदर दोहरी चोट लगने के चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।