गाजीपुर : जिले में प्रधान व सदस्यों के उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए कार्यपालक मजिस्ट्रेट, इन नंबरों पर करें संपर्क





गाजीपुर। जिले में प्रधान व वीडीसी के खाली पड़े पदों पर उपचुनाव के राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने (पंचायत एवं नगरीय निकाय) रिक्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों तथा प्रधानों का उप निर्वाचन समय सारिणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत नामांकन पत्रों को जमा करने के लिए 8 फरवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक, उनकी जांच 10 फरवरी व नामांकन वापस लेने की तारीख 11 फरवरी को सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक है। इसके बाद 11 फरवरी को अपराह्न 3 बजे के बाद चुनावी सिंबल दिया जाएगा। सारी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद 19 फरवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक चुनाव कराए जाएंगे और 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से मतगणना की जाएगी। इस चुनाव के लिए 5 फरवरी से ही नामांकन पत्रों का विक्रय शुरू कर दिया जाएगा। चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित कार्य संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर ही करने का निर्देश दिया है। उक्त चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए आदेश दिया है कि वो निर्वाचन माह में खुद से सम्बन्धित ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित रहकर नामांकन से लेकर प्रतीक आवंटन, मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। कार्यपालक मजिस्ट्रेट के क्रम में सेवराई के तहसीलदार सुनील सिंह को रेवतीपुर ब्लॉक आवंटित किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9454417083 है। वहीं जखनियां के नायब तहसीलदार विवेकानन्द सिंह को मनिहारी ब्लॉक, मोबाइल नंबर 8382837615, जखनियां तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा को सादात ब्लॉक, मोबाइल नंबर 9454417089, सैदपुर के नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय को देवकली ब्लॉक व उनका मोबाइल नंबर 9140941162, सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव को सैदपुर ब्लॉक व उनका मोबाइल नंबर 9454417085, कासिमाबाद के नायब तहसीलदार अनुराग यादव को कासिमाबाद व उनका मोबाइल नंबर 8081365935, सदर तहसीलदार राजीव यादव को सदर व मोबाइल नंबर 9454417081, बिरनो के नायब तहसीलदार पंकज उपाध्याय को बिरनो व मोबाइल नंबर 9336582774, करंडा के नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव को करंडा व मोबाइल नंबर 9451191494, मोहम्मदाबाद के नायब तहसीलदार भगवान पाण्डेय को भावंरकोल व उनका मोबाइल नंबर 9454417083 और मोहम्मदाबाद के तहसीलदार रामजी को मोहम्मदाबाद ब्लॉक आवंटित किया गया है और उनका मोबाइल नंबर 9454417083 जारी किया गया है। किसी समस्या पर संबंधित कार्यपालक मजिस्ट्रेट से संपर्क किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : 25-25 हजार रूपए के ईनामियां दो कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार
गाजीपुर : 12वीं आर्चरी प्रतियोगिता में गाजीपुर की महिला व पुरूष टीम का पूरे जोन में दबदबा, दोनों ने हासिल किया विजेता का खिताब >>