गाजीपुर : तालाब, नाले, नदी के भराव वाले क्षेत्र के किसानों की बल्ले-बल्ले, पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर सोलर पंपसेट के लिए सरकार दे रही बड़ी सब्सिडी





गाजीपुर। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को बढ़ावा देने हेतु लघु सिंचाई विभाग द्वारा चेकडैम/तालाब पर भू-स्तरीय सिंचाई सुविधा के लिए 2 हॉर्सपॉवर के दाली माउण्टेड सोलर पम्पसेट की स्थापना की जानी है। जनकारी देते हुए लघु सिंचाई विभाग की सहायक अभियन्ता रीना कुमारी ने बताया कि गाजीपुर में सामान्य श्रेणी के 13 व अनुसूचित श्रेणी के 4 सहित कुल 17 का भौतिक लक्ष्य प्राप्त है। बताया कि सोलर पम्पसेट की कुल लागत 1 लाख 71 हजार 716 रूपये व दाली की कुल लागत करीब 78 हजार रूपये है। यानी कुल लागत 2 लाख 49 हजार 716 रूपये है। बताया कि इसमें सोलर पम्प पर 60 प्रतिशत यानि 1 लाख 3 हजार 30 रूपये और दाली पर 90 प्रतिशत यानि 67 हजार 500 रूपये का अनुदान मिलेगा जो कुल मिलाकर 1 लाख 70 हजार 530 रूपये का अनुदान हो रहा है। बताया कि सोलर पम्प का 40 प्रतिशत यानि 68 हजार 686 रूपये और दाली का 10 प्रतिशत यानि 10 हजार 500 रूपये यानी कुल 79 हजार 186 रूपये कृषक अंश को किसान द्वारा जमा करना होगा। इस योजना के लिए सिर्फ ऐसे किसान ही पात्र होंगे, जिनकी कृषि योग्य भूमि चेकडैम/तालाब, नदी, नाले के जल भराव क्षेत्र के आस-पास होगी। योजना की पात्रता के लिए लघु, सीमान्त अनुसूचित जाति व जनजाति एवं महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी। कहा कि पात्र एवं इच्छुक किसानों का चयन उनके द्वारा कृषक अंश जमा करने की तिथि के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। बताया कि कृषक अंश की धनराशि बैंक ड्राफ्ट या चालान के माध्यम से कार्यालय में जमा किया जायेगा। बताया कि पूर्व में किसी योजना के तहत सोलर पम्पसेट के लिए अनुदान न लेने वाले ही इस योजना के लिए पात्र होगें। बताया कि डीजल व बिजली से चलने वाले पम्पसेट को दूर करने के लिए ही सोलर पम्पसेट अनुदान पर दिए जा रहे हैं। सोलर पम्पसेट की स्थापना उसकी क्रियाशीलता एवं अनुरक्षण आदि का समावेश तीन वर्ष तक निःशुल्क किया जायेगा। उपरोक्त के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग विकास भवन में या सम्बन्धित ब्लॉक पर तैनात जेई, लघु सिंचाई व बोरिंग टेक्नीशियन से संपर्क कर लेने की बात कही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : तालाब, नाले, नदी के भराव वाले क्षेत्र के किसानों की बल्ले-बल्ले, पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर सोलर पंपसेट के लिए सरकार दे रही बड़ी सब्सिडी