खानपुर : गोरखा के राजकीय आईटीआई कॉलेज में लगा रोजगार मेला, 63 युवाओं को देश की नामी कंपनियों में मिली नौकरी





खानपुर। क्षेत्र के गोरखा स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में जिले के सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सौरभ श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात कॉलेज के प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात मेले में प्रतिभागी कम्पनियों के रूप में आई टाटा मोटर्स सहित हिंडाल्को, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, डिक्सन, सेफ एक्सप्रेस आदि के अधिकारियों ने कई पदों पर युवाओं का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने ट्रेनी, फील्ड आफिसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया। मेले में पूरे क्षेत्र के कुल 185 युवा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 63 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड के लिए चयन किया गया। प्रधानाचार्य सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि अपने कार्य क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हम कृत संकल्पित है। इस मौके पर अमित सिंह, साहबान, अनिल पाठक, चंदू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : आवास योजना के लाभार्थियों को करें प्रेरित, राशन कार्ड के पात्रों की फेमिली आईडी बनवाएं सचिव - बीडीओ
सैदपुर : शताब्दी न्यूज का असर, 24 घंटों के अंदर परिवार से मिली कई दिनों से भटक रही मूक बधिर महिला, महाकुंभ में छूटा था साथ >>