बहरियाबाद : अंतर्राज्यीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, देश के कई राज्यों से हिस्सा लेने आएंगी टीमें





बहरियाबाद। क्षेत्र के मदरसा बहरुल उलूम में शुक्रवार से हाफिज कप अंतर्राज्यीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर करेंगे। जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में दिल्ली, देहरादून आर्मी, साईं हॉस्टल, बांदा हॉस्टल, एनईआर गोरखपुर, एनईआर वाराणसी, नेहरू क्लब आजमगढ़, बैरीडीह, कटौली, जालिम एंड कंपनी सहित करीब तीन दर्जन टीमें प्रतिभाग करेंगी। बताया कि इसका समापन एमएलसी आशुतोष सिन्हा करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : महज 17 साल की गुंजन ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर ढाई घंटे रूककर बना दिया विश्व रिकार्ड, अब माउंट एवरेस्ट पर फहराएगी तिरंगा