गाजीपुर : यूपी के 100 आकांक्षात्मक ब्लॉकों में शामिल गाजीपुर के 6 ब्लॉकों की डीएम ने ली समीक्षा बैठक, दिया सख्त निर्देश
गाजीपुर। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के आकांक्षात्मक ब्लॉकों के प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उन ब्लॉकों की समीक्षा की, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा आकांक्षात्मक ब्लाक के रूप में चुना गया है। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश से चुने गए 100 आकांक्षात्मक ब्लॉकों में गाजीपुर के 6 ब्लॉक रेवतीपुर, सादात, देवकली, बाराचंवर, बिरनो व मरदह शामिल हैं। ऐसे में इन ब्लॉकों में कराये जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा डीएम ने की। बैठक मे जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आकांक्षात्मक ब्लॉकों में स्वास्थ्य, कुपोषण, जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, कृषि, आधारभूत अभिसंरचना सहित कई ऐसे मानक हैं, जिन पर व्यापक स्तर पर काम किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन की नीति के अनुरूप आकांक्षात्मक ब्लॉक में विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि ये कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता के विषय हैं। आकांक्षात्मक ब्लॉक को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्यवाई तय है। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, सीएमओ डॉ. सुनील पाण्डेय, पीडी राजेश यादव, डीपीआरओ अंशुल मौर्य, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर, डीसीएनआरएलएम, बीडीओ आदि रहे।