सैदपुर : फॉर्मर रजिस्ट्री की गति में तेजी लाने के लिए तहसील में ली बैठक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जिम्मेदारों को दी चेतावनी





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र के सभी जनसेवा केंद्र संचालकों सहित जिम्मेदारों की बैठक का आयोजन किया गया। जहां अधिकारियों ने सभी को फॉर्मर रजिस्ट्री की गति बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान बीडीओ, एडीएओ पंचायत, कोटेदार एवं सीएससी सेंटर संचालकों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने सख्त निर्देश दिया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक है। सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराएंगे। इस कार्य को कराने में सभी जिम्मेदार लोग जुट जाएं। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं आमजन के लिए संचालित की गई हैं। सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है। कहा कि सभी सीएससी सेंटर संचालक व कोटेदार अपनी दुकान के सामने फार्मर रजिस्ट्री के प्रति जागरूक करने के लिए बोर्ड लगाएं और आम लोगों को फार्मर रजिस्ट्री के फायदे गिनाएं। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, बीडीओ धर्मेंद्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जन भर झोपड़ियां जलकर राख, बेटी की शादी के लिए रखा सामान भी स्वाहा
सैदपुर : भतीजे के गायब होने की आत्मग्लानि में चाचा ने रेहड्डा के पास ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, 3 दिन में डबल अटैक से परिजनों में कोहराम >>