नंदगंज : खूनी कट के नाम से कुख्यात क्षेत्र फिर बना सड़क दुर्घटना का गवाह, बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई, अधेड़ की हालत गंभीर





नंदगंज। खूनी कट के रूप में कुख्यात हो चुके थानाक्षेत्र का रेवसां मोड़ शुक्रवार को एक बार फिर से एक सड़क दुर्घटना का गवाह बना। फोरलेन स्थित रेवसां कट पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां से गाजीपुर रेफर कर दिया गया। मुस्लिमपुर कटघरा निवासी दिनेश सिंह 52 पुत्र स्व. रामसूरत सिंह किसी काम से अपनी बाइक से रेवसां स्थित अपने बेटे के ससुराल जा रहे थे। अभी वो रेवसां कट के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। बाइक की गति काफी तेज होने से जोरदार टक्कर हुई और वो उछलकर सड़क पर जा गिरे। जिसमें उनका हाथ व पैर टूट गया और उनके सिर में झटके से चोट लगने से वो बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल अस्पताल भेजा, जहां से रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भतीजे के गायब होने की आत्मग्लानि में चाचा ने रेहड्डा के पास ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, 3 दिन में डबल अटैक से परिजनों में कोहराम
गाजीपुर : 11 फरवरी को ई-लॉटरी की प्रक्रिया से किसानों को कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा सरकारी अनुदान >>