कासिमाबाद : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हाईस्पीड स्कॉर्पियो का बर्स्ट हुआ टॉयर, डिवाइडर से टकराकर पलटी, 7 घायल, 3 की हालत नाजुक
कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के बूढ़नपुर कैंप के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर बर्स्ट होने के चलते वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गया। जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए। सभी को तत्काल पुलिस ने अस्पताल पहुंचवाया, जहां से 3 को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। बिहार के बेगूसराय स्थित सिंहहोल गांव निवासी मुकेश यादव (27), ऋषभ कुमार (7), रंजना देवी (28) व रिया कुमारी (5) परिवार के 3 अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से अपने घर बेगूसराय जा रहे थे। जिसके लिए वो एक स्कॉर्पियो में सवार थे। संभवतः घंटों से लगातार चलने की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अचानक टायर बर्स्ट हो गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर वहीं पलट गई। जिसमें सभी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें मऊ के लिए रेफर कर दिया गया।