सैदपुर : शताब्दी न्यूज का असर, 24 घंटों के अंदर परिवार से मिली कई दिनों से भटक रही मूक बधिर महिला, महाकुंभ में छूटा था साथ





सैदपुर। शताब्दी न्यूज की खबर के चलते बीते कई दिनों से सैदपुर में लावारिस घूम रही मूक बधिर महिला आखिर अपने परिजनों से मिल सकी। जिसके बाद उसके परिजनों ने शताब्दी न्यूज टीम को बुलाकर आभार जताया। बुधवार को शताब्दी न्यूज ने एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें एक लावारिस मूक बधिर महिला की जानकारी दी गई थी। कपड़े से काफी अच्छे घर की लग रही महिला बोल व सुन न पाने के चलते कई दिनों से सैदपुर में ही भटक रही थी। जिसके बाद शताब्दी न्यूज ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर को देखकर उस पर लिखे नंबर पर परिजनों ने संपर्क किया और सैदपुर पहुंचे। उसकी पहचान अदलहाटा थानाक्षेत्र के नरायनपुर मीरजापुर स्थित कौवासाथ गांव निवासिनी चंद्रतारा के रूप में की। इधर कई दिनों के बाद अपने परिजनों को देखकर महिला व उसके पति भी थाने में ही रो पड़े। जिसके बाद सभी ने उन्हें ढाढस बंधाया। इसके बाद उसके पति राजू ने कोतवाली से चंद्रतारा को सकुशल अपने साथ ले गए। इसके पूर्व शताब्दी न्यूज टीम से मिलकर आभार भी जताया कि टीम की वजह से उनकी पत्नी दोबारा उन्हें मिल सकी। बताया कि वो महाकुंभ नहाने गई थी और वहां साथ छूट जाने के चलते वो किसी तरह से सैदपुर आ गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : गोरखा के राजकीय आईटीआई कॉलेज में लगा रोजगार मेला, 63 युवाओं को देश की नामी कंपनियों में मिली नौकरी
सैदपुर : स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को बीएसए ने किया सम्मानित, बड़िहारी प्राथमिक स्कूल के छात्र को साइकिल देकर किया सम्मानित >>