गाजीपुर : अपने सेंटरों से नदारद मिल रहे कई सीएचओ व एएनएम, सीएमओ ने बैठक में दी चेतावनी, कईयों को तो अपने काम की भी जानकारी तक नहीं
![](uploadedPhoto/29611.jpg)
![](uploadedBanner/250.jpg)
ग़ाज़ीपुर। स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण इलाकों में मजबूत करने के लिए शासन की तरफ से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति आयुष्मान आरोग्य केंद्रों पर की गई है। जिसका मुख्य काम कई तरह के रोगों का स्थानीय स्तर पर ही निदान करना होता है। लेकिन बहुत सारे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अपनी ड्यूटी से नदारत रहते हैं। इन्हीं सब को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मीटिंग हॉल में सभी ब्लॉकों के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम, बीसीपीएम, बीपीएम, एआरओ के लिए उन्मुखीकरण बैठक व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील पांडे ने दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान सीएमओ ने कहा कि ऐसे बहुत सारे सीएचओ अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं, अगर उन लोगों ने अपने कार्यों में सुधार नहीं किया तो उनका वेतन रोकने के साथ ही आगे विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। सीएमओ ने कहा कि मौजूदा समय में टीबी मुक्त अभियान के साथ ही अन्य कई तरह के अभियान और विभागीय कार्यों को ऑनलाइन पोर्टल पर फीड करने का अभियान चल रहा है। जिसके लिए सभी एएनएम व सीएचओ को ई-कवच एवं निश्चय पोर्टल पर मरीजों का डेटा ऑनलाइन फीड करना है। इसको लेकर पूर्व में ही सभी को जानकारी दी गई थी। लेकिन बहुत सारे एएनएम और सीएचओ द्वारा ये कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर सभी को चेतावनी दी गई है कि कार्यों में सुधार कर लें, अन्यथा की स्थिति में उनका भी वेतन रोककर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान 7 दिसंबर से 24 मार्च तक चल रहा है। जिसके तहत टीबी मरीजों के लिए निश्चय मित्र बनाना है। जिसके लिए पहले सीएचओ, एएनएम और फिर ग्राम प्रधानों को भी निश्चय मित्र बनाया जाना है। इस बाबत बैठक में मौजूद सीएचओ और एएनएम को किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने पर उन्हें भी चेतावनी दी गई और कहा कि टीबी मरीजों का डायग्नोस्टिक हो जाने पर उन्हें 3 हजार रूपए और फिर 3 महीने की दवा पूरी हो जाने के बाद दोबारा 3 हजार रूपए दिए जाएंगे। साथ ही निश्चय मित्र के बनने के बाद टीबी मरीजों को उनसे जोड़ा जाता है और उनके द्वारा टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर उनके सेहत का ध्यान रखना होता है।बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी एसडीएम व अन्य अधिकारियों को भी निश्चय मित्र योजना से जोड़ा जाएगा, ताकि टीबी मरीजों के पोषण का ख्याल रखा जा सके। इस मौके पर डॉ मनोज सिंह, डॉ रवि रंजन, डॉ संजय, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, राघवेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह आदि रहे।