गाजीपुर : 12वीं आर्चरी प्रतियोगिता में गाजीपुर की महिला व पुरूष टीम का पूरे जोन में दबदबा, दोनों ने हासिल किया विजेता का खिताब
गाजीपुर। जिले के पुलिस लाइन में चल रही वाराणसी जोन की 3 दिवसीय 12वीं महिला व पुरुष आर्चरी प्रतियोगिता-2025 का समापन शुक्रवार किया गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान जिले ने पूरे जोन का वितेजा व भदोही को उपविजेता का खिताब मिला। प्रतियोगिता में जोन के अधिकांश जिलों से कुल 52 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। हालांकि किन्हीं कारणों से सोनभद्र, मीरजापुर, वाराणसी, मऊ व चंदौली की टीम के खिलाड़ी नहीं आ सके थे। लेकिन मेजबान गाजीपुर सहित आजमगढ़, बलिया, भदोही व जौनपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर की टीम ने कुल 175 अंक हासिल किए। वहीं भदोही जिले को कुल 170 अंक मिले। जिसके साथ ही वो उपविजेता बनी। वहीं महिला वर्ग में भी गाजीपुर ने दबदबा दिखाते हुए कुल 193 अंक पाकर विजेता व आजमगढ़ की टीम ने कुल 139 अंक पाकर उपविजेता का खिताब हासिल किया। अंतिम दिन मिक्स टीम प्रतियोगिता हुई, जिसमें गाजीपुर के हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव को विजेता व भदोही के कांस्टेबल राजित यादव को उपविजेता चुना गया। वहीं महिला वर्ग मिक्स में आंकाक्षा त्रिपाठी विजेता व दीपा सिंह उपविजेता रही। इसके पश्चात बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने विजेता व उपविजेता को सम्मानित किया।