भांवरकोल : अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जन भर झोपड़ियां जलकर राख, बेटी की शादी के लिए रखा सामान भी स्वाहा





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के वीरपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी रिहायशी मड़ई में आग के चलते दर्जन भर लोगों की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और उनमें रखे लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी के सामान व नकदी आदि भी जलकर राख हो गए। आग देख लोगों ने बुझाने का प्रयास किया और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन बेहद तेज हवाओं के चलते सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। वीरपुर गांव चकभागो में श्यामनारायण यादव की रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लगी। इस बीच बीते 3 दिनों से काफी तेज चल रही हवा के चलते आग ने आसपास की करीब दर्जन भर झोपड़ियों को भी जद में ले लिया और देखते ही देखते सभी झोपड़ियां धू-धूकर जलने लगीं। तेज हवा आग में घी का काम कर रही थी। जिससे आग की लपट और विकराल हो गई थी। ये देखकर लोग शोर मचाते हुए दौड़े और आग बुझाना शुरू किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाते, करीब 12 लोगों की झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं। साथ ही उसमें रखे लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी के सामान खाक हो गए। अगलगी में नगदी सहित अनाज आदि भी जल गए। पीड़ित श्यामनारायण ने बताया कि आगामी 6 मार्च को उसकी बेटी की शादी तय है। जिसमें उसके दहेज सहित अन्य आयोजन के लिए सामान खरीदकर रखे थे, वो सब जलकर राख हो गए। इसके अलावा अगलगी में राजेश्वरी पत्नी सखरज, रमेश यादव, नागेश्वर यादव, सीताराम यादव, वीरेंद्र आदि की झोपड़ी व सामान नष्ट हो गया है। घटना के बाद मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, सीओ, थानाध्यक्ष आदि मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उनके निर्देश पर पीड़ितों को तत्काल कंबल, खाद्यान्न आदि दिया गया। साथ ही सरकारी मदद देने का भरोसा दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जल जीवन मिशन के तहत जिले भर में हो रहे कार्यों की डीएम ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश
सैदपुर : फॉर्मर रजिस्ट्री की गति में तेजी लाने के लिए तहसील में ली बैठक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जिम्मेदारों को दी चेतावनी >>