जखनियां : दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में अधेड़ मीडियाकर्मी की मौत, 2 घायल, रेफर
जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के दुल्लहपुर मार्ग स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के पास दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में अधेड़ मीडियाकर्मी की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए। सभी को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मीडियाकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गौरा खास निवासी 50 वर्षीय शिवलोचन राम मीडियाकर्मी थे। वो खेत में गेहूं की बुआई करने के लिए खाद लेने जखनियां बाजार जा रहे थे। तभी ब्रह्म बाबा मंदिर के पास उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। जिसमें शिवलोचन सहित दूसरी बाइक पर सवार अपने रिश्तेदार सत्यम चौहान को लेकर जखनियां बाजार जा रहा साहापुर सोमरराय निवासी गौरव चौहान भी बुरी तरह से घायल हो गया। तीनों को फौरन सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन गर्दन में गंभीर चोट लगने के चलते मीडियाकर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाल तारावती यादव पहुंचीं और मुआयना किया। मृतक 4 भाईयों में सबसे छोटे थे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।