बिरनो : टोल प्लाजा पर पत्रकारों संग दुर्व्यवहार करने वाले 5 मनबढ़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार





बिरनो। बीते दिनों टोल प्लाजा पर पत्रकारों संग दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते दिनों टोल प्लाजा से गुजरने के दौरान वहां तैनात मनबढ़ किस्म के कर्मियों ने काफी दुर्व्यहार करते हुए धमकियां दी थीं। इस मामले में तहरीर के बाद एसआई भगवती सिंह ने अपनी टीम के साथ जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें लेकर थाने आए। उन्होंने अपना नाम संजय मिश्रा झब्बू बाबा पुत्र लल्लन मिश्रा निवासी पिपनार मरदह, अजय यादव पुत्र स्व. रामकुवर यादव निवासी मिट्ठापारा, जंगीपुर, पवन यादव पुत्र नगीना यादव, वहीं का रविन्द्र यादव पुत्र सीरिश यादव निवासी बिरनो व वीरेन्द्र यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी मिर्जापुर क्यामपुर बिरनो बताया। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : एवरो इंडिया लिमिटेड व दयानंद परिधान द्वारा हुआ डीलर मीट का आयोजन, जिले भर से आए डीलरों को किया गया सम्मानित
भीमापार : पुलिस पर दीवार गिरवाने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, लेखपाल ने फरियादी पर ही दर्ज कराया मुकदमा >>