सिधौना : बसंत पंचमी पर बिछुड़न नाथ महादेव धाम में धूमधाम से हुआ भगवान शिव का तिलकोत्सव
सिधौना। क्षेत्र के बभनौली स्थित बिछुड़न नाथ महादेव धाम में बसंत पंचमी के मौके पर भगवान शिव का तिलकोत्सव किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु उमड़े और भगवान शिव की पूजा आराधना की। कार्यक्रम के दौरान बालकृष्ण पाठक ने बताया कि गाजीपुर में पहली बार बिछुड़न नाथ महादेव पर सवा करोड़ शिवलिंग का रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं के आह्वान से शुरू किया गया महारुद्राभिषेक का पूजन महाशिवरात्रि पर पूर्ण होगा। बताया कि 23 से लेकर 25 फरवरी तक शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक, महायज्ञ, कथा वाचन, महाआरती व शिव पार्वती श्रृंगार किया जाएगा। हिंगलाज सेना की प्रमुख लक्ष्मीमणि शास्त्री के नेतृत्व में सोमवार को बसंत पंचमी पर बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर परिसर में महारुद्राभिषेक के आयोजन के लिए स्थलों का चयन किया गया। इस मौके पर अरुण प्रकाश सिंह, शिवाजी मिश्रा, अवधेश यादव, रामभद्र पाठक, सुनील सिंह, अशोक सिंह, डॉ राघवेंद्र पाठक, प्रवीण सिंह आदि रहे।