गाजीपुर : अधिकारियों ने बिजली काटी तो रूपया लेकर जोड़ते रंगेहाथ धराए दो लाइनमैन, सेवा से ही कर दिए गए बर्खास्त
गाजीपुर। बीते दिनों गलत तरीके से मीटर की रीडिंग करने के आरोप में कई मीटर रीडरों की बर्खास्तगी के बाद अब अधिकारियों ने बकाए या चोरी के चलते काटे गए कनेक्शनों को अवैध ढंग से जोड़ने के दौरान 2 लाइनमैनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। इस कार्यवाही के बाद लाइनमैनों में हड़कंप मच गया। जिले के हर डिविजन में विभाग के पास बड़े बकाएदारों की काफी लंबी लिस्ट है। सिर्फ एक डिविजन में लिया जाए तो करोड़ों रूपए बिजली बिल का बकाया है। ऐसे में बीते कई दिनों तक विभाग ने अभियान चलाकर सैकड़ों बिजली चोरों को पकड़ा और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं सैकड़ों बड़े बकाएदारों की बिजली भी काटी गई और ये भी चेतावनी दी गई कि अगर बिना बकाया जमा किए कनेक्शन जोड़ा तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बावजूद शिकायत मिली कि काटे गए कनेक्शनों को लाइनमैन ही कुछ पैसे लेकर जोड़ देते हैं। इसी क्रम में बीते 25 दिसंबर को काटे गए कनेक्शनों की स्थिति की जांच का निर्देश मिला तो उपखंड अधिकारी बाइक से अकेले निकल गए। इसके बाद हर कटे हुए कनेक्शनों की जांच कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि लाइनमैन सुनील कुमार व सहायक लाइनमैन रामाशीष यादव ने सीवर निर्माण कार्य के लिए सीवर लाइन निर्माण के ठेकेदारों से मिलीभगत करके अवैध रूप से मीटर को बाईपास कर दिया था और उनकी लाइन जोड़ रहे थे। एसडीओ ने बताया कि उन्हीं दोनों को पूर्व में भी कटे हुए कनेक्शनों को रूपए लेकर जोड़ते हुए पाया गया था। उस समय उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। इसके बाद आज फिर से ऐसा करते हुए पाया गया। जिसके बाद आरोप की जांच कराने के बाद एक्सईएन ने दोनों को सेवा से ही बर्खास्त करने की अधीक्षण अभियंता से संस्तुति की थी। जिसके बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद लाइनमैनों में हड़कंप मच गया। एक्सईएन ने बताया कि उनकी इस हरकत के वजह से विभाग को काफी अधिक नुकसान हो रहा था। कहा कि ऐसा करते हुए अगर और कोई भी पाया गया तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।