जखनियां : कस्बे में जगह-जगह अतिक्रमण कर दुकानदारों ने संकरी कर दी सड़क, जाम की समस्या से कराह रहा कस्बा
जखनियां। स्थानीय कस्बा में कई जगहों पर दुकानदारों द्वारा पटरी पर अतिक्रमण कर लिया गया है। कस्बे के सब्जी मंडी, फल मंडी, चौजा तिराहे, रेलवे स्टेशन के पास आदि क्षेत्रों में सड़क की पटरियों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। दुकान के सामने सामान फैलाने से रास्ता संकरा हो गया है, जिससे वहां से वाहनों के आते-जाते समय जाम की स्थिति बनी रहती है। रेलवे स्टेशन हो या पुरानी बाजार तक जाने वाली सड़क, इससे गुजरने वालों को काफी दिक्कत होती है। इस बाबत कोतवाली में इसकी शिकायत मिलने पर कोतवाल तारावती ने लाउडस्पीकर पर लोगों को संबोधित किया। सार्वजनिक रूप से कहा कि पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटा लें। ताकि आने-जाने वालों को कोई असुविधा न हो। कहा कि पटरियों को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज