गाजीपुर : अब घर बैठे खुद ही करें अपने आवास पात्रता का सर्वे, जिले के 1238 ग्राम पंचायतों में चल रहे आवास प्लस सर्वे की स्थिति जानने को डीएम ने ली बैठक
गाजीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के तहत जिले के कुल 1238 ग्राम पंचायतों में चल रहे आवास प्लस 2024 सर्वे की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राइफल क्लब में समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने आवास प्लस 2024 सर्वे के प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की। साथ ही सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि सर्वेयरों को योजना के पात्रता मानकों की विस्तृत जानकारी दें। इसके अलावा बीडीओ रोजाना ग्राम पंचायतों में भ्रमण करके सर्वे का स्वयं स्थलीय सत्यापन करें और ये सुनिश्चित करें कि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम किसी भी दशा में सर्वे में शामिल न हो और कोई आवासविहीन परिवार सर्वे में सम्मिलित होने से वंचित न रह जाए। डीएम ने बताया कि यदि किसी ग्राम पंचायत व ब्लॉक में अपात्रो के सर्वे की जानकारी मिलेगी तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कहा कि गुणवत्तापरक ढंग से सर्वे किया जाना है। प्रत्येक बीडीओ हर शनिवार को अपनी साप्ताहिक सत्यापन रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रस्तुत करेंगे। कहा कि जिले में 1 फरवरी तक कुल 18 हजार 493 आवासविहीन परिवारों का सर्वे किया गया है, जिसमें से 15 हजार 212 सर्वे सरकार द्वारा तैनात किये गये सर्वेयरों द्वारा तथा 3281 सर्वे सम्भावित लाभार्थियों द्वारा स्वयं किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक सर्वेयर, सम्भावित लाभार्थी के परिवार की स्पष्ट जानकारी प्राप्त कर लें। इसके बाद सर्वे में भरी जा रही सूचनायें सही-सही जानकारी प्राप्त करके ही सही-सही भरें। कहा कि जीरो पॉवर्टी के सर्वेक्षित लाभार्थियों में आवासविहीनों का सर्वे, विभिन्न स्रोतों के आईजीआरएस प्रकरणों में पात्र पाये गये लाभार्थियों, पति की मृत्य के उपरान्त निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व परित्यक्ता महिलाओं में से अगर कोई आवासविहीन है और सम्भावित लाभार्थी ने किसी सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए झोपड़ी नहीं बनाया है तो इसकी जानकारी राजस्व लेखापाल से कर लें, ताकि सर्वे में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कराया जा रहा यह सर्वे आवास एप के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें सेल्फ सर्वे की भी सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में कोई भी आवासविहीन पात्र गूगल प्ले स्टोर से आवास प्लस-2024 सर्वे एप डाउलोड करके अपना सर्वे खुद ही कर सकता है। प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी सर्वे का व्यापक-प्रचार प्रसार करते हुए पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था के तहत गुणवत्तापरक सर्वे आगामी 28 फरवरी तक पूर्ण करा लें। सर्वे में किभी स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता व अपात्रों का सर्वे होने का पता चलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, पीडी राजेश यादव, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण उपायुक्त (मनरेगा), डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज आदि रहे।