सैदपुर : पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनी बसंत पंचमी, पंडालों में विराजीं वाग्देवी तो शिक्षण संस्थाओं में हुआ पूजन-अर्चन





सैदपुर। नगर समेत आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सोमवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विभिन्न पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन की गई। रविवार व सोमवार को पर्व मनाने को लेकर उपजे संशय के चलते श्रद्धालुओं ने शनिवार को ही पूजा पंडालों में प्रतिमाएं लाकर स्थापित कर दी गयी थी। इसके बाद रविवार को विधि विधान से पूजन अर्चन कर मां की प्रतिमा के पट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले गए।

इसी क्रम में कैथी के कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने प्रशिक्षुओं व शिक्षकों के साथ परिसर में ही बैठकर पूजा अर्चना की और मां सरस्वती की आराधना की। जहां विजय पांडेय सहित अनुज यादव आदि रहे।

वहीं बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में भी पूजन अर्चन किया गया। स्कूल के बच्चों के साथ व प्रबंधन टीम के साथ प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।

वहीं डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने प्रबंधन टीम के साथ स्कूल परिसर में पूजा अर्चना की।

बहरियाबाद के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में पूजन के बाद स्कूल की छात्राओं ने मां सरस्वती के रूप में बेहद आकर्षक झांकियां निकालीं। लोगों ने उनकी पूजा करके आशीर्वाद लिया।

वहीं सैदपुर के आरएन पब्लिक स्कूल में भी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। जहां निदेशक रामदयाल यादव, एमडी राकेश यादव, प्रधानाचार्य इंगलेश गिरी आदि ने पूजा अर्चना की।

इसी क्रम में कस्बे में कई जगह पर पंडाल बनाकर प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही क्षेत्र के औड़िहार, रईसपुर, नसीरपुर, दौलतपुर, भीमापार, खानपुर आदि सभी क्षेत्रों में पंडालों में मूर्तियां स्थापित की गई हैं। वहीं क्षेत्र के विद्यालयों सहित कोचिंग सेंटरों, लाइब्रेरी में भी मां सरस्वती का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में अधेड़ मीडियाकर्मी की मौत, 2 घायल, रेफर